• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. सेवा का जज्बा, 150 किमी की दूरी तय कर रोगी तक हेपेटाइटिस बी की दवा पहुंचाई
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (12:34 IST)

सेवा का जज्बा, 150 किमी की दूरी तय कर रोगी तक हेपेटाइटिस बी की दवा पहुंचाई

Lockdown | सेवा का जज्बा, 150 किमी की दूरी तय कर रोगी तक हेपेटाइटिस बी की दवा पहुंचाई
कोलकाता। देश में जारी लॉकडाउन के बीच हेपेटाइटिस-बी जैसी गंभीर बीमारी की दवा न मिलने की वजह से पश्चिम बंगाल में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एक दूरदराज के गांव में रहनेवाला हेपेटाइटिस-बी का एक रोगी मुसीबत में फंस गया, लेकिन कुछ अच्छे लोग उसकी मदद के लिए आगे आए और 150 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर उसके घर तक दवा पहुंचाई।
रोगी पूर्णिमा मौर के पड़ोस में रहने वाले उसके रिश्तेदार सौमित्र मौर ने बताया कि अपने इलाके में कहीं भी दवा न मिलने से निराश होने के बाद उसने एक हैम रेडियो क्लब से संपर्क किया। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना में मंगरूल गांव की निवासी पूर्णिमा और उसका परिवार इस बात से बहुत परेशान थे कि उन्हें दवा कैसे मिलेगी जबकि अब केवल कुछ ही दिनों की दवा बच गई है।
 
फार्मेसी के छात्र सौमित्र ने बताया कि मैंने एक दोस्त से पश्चिम बंगाल रेडियो क्लब के बारे में जाना था और अन्य सभी प्रयास विफल होने के बाद उसने मदद के लिए रेडियो क्लब से संपर्क किया।
उसने बताया कि डॉक्टर ने 1 साल के कोर्स के लिए पूर्णिमा को 'टेनोफोविर डिसप्रोक्सिल फ्यूमरेट' की गोलियां खाने की सलाह दी है और अब सिर्फ कुछ गोलियां ही बच गई थीं और यह किसी भी स्थानीय दवा दुकानों में नहीं मिली। लॉकडाउन के कारण दूर शहरों की यात्रा करना मुश्किल था।
 
सौमित्र ने कहा कि दवा की तत्काल आवश्यकता के बारे में बताने के बाद क्लब के सचिव अंबरीश नाग 
बिस्वास ने उन्हें सहायता का आश्वासन दिया।

पश्चिम बंगाल रेडियो क्लब के संस्थापक सचिव बिस्वास ने कहा कि हमें सोमवार को हेपेटाइटिस-बी से पीड़ित एक गंभीर रोगी के लिए एक विशेष दवा की तत्काल आवश्यकता के बारे में बताया गया और एक व्यापक खोज के बाद यह दक्षिण 24 परगना जिले में सोनारपुर लिवर फाउंडेशन के पास मिली। बिस्वास ने बताया कि दवा मंगलवार शाम को मरीज के घर पहुंचाई गई। 
 
उन्होंने कहा कि हमारे सदस्य सौपर्ण सेन ने मंगलवार सुबह लिवर फाउंडेशन से दवा ली और 150 किलीमीटर से अधिक की दूरी तय कर चंद्रकोना में पूर्णिमा मौर के घर तक इसे पहुंचाई। सौमित्र ने कहा कि सेन ने उसे 1 महीने की दवा सौंपी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात में Corona के 94 नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 2272