गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. delhis big area is sinking 12 square kilometers of kapashera near the igi airport is cracking
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (16:58 IST)

धंस रही है दिल्ली की धरती, पानी की कमी से मंडराया खतरा

धंस रही है दिल्ली की धरती, पानी की कमी से मंडराया खतरा - delhis big area is sinking 12 square kilometers of kapashera near the igi airport is cracking
दिल्ली में जमीन के अंदर पानी की बढ़ती भारी परेशानी से एक अलग तरह का संकट पैदा हो सकता है। एक अंतरराष्ट्रीय रिसर्च में ऐसा खुलासा हुआ है। 
 
रिचर्स के मुताबिक पानी की कमी के कारण दल्ली में जमीन धंस रही है जिससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को गंभीर खतरा हो सकता है।
 
रिसचर्स ने सैटलाइट डेटा के उपयोग से पता किया है कि राष्ट्रीय राजधानी का करीब 100 वर्ग किलोमीटर के इलाके में जमीन धंसने का काफी बड़ा खतरा है।

इनमें 12.5 वर्ग किलोमीटर का इलाका कापसहेड़ा में है जो आईजीआई एयरपोर्ट से सिर्फ 800 मीटर के फासले पर है।
ये भी पढ़ें
10,000 से सस्ते बेस्ट स्मार्टफोन, देखिए List, Amazon और Flipkart की सेल्स में मिल रही है बंपर छूट