मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi's air quality poor, minimum temperature recorded at 8.4 degrees
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (11:47 IST)

Delhi Air Quality : दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब', न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज

Delhi Air Quality : दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब', न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज - Delhi's air quality poor, minimum temperature recorded at 8.4 degrees
नई दिल्ली। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सोमवार सुबह सुधार देखा गया और वह 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस मौसम के लिए सामान्य है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर ऐप’ के अनुसार, सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 238 दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

मौसम वैज्ञानिकों ने दिनभर आसमान मुख्यत: साफ रहने का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
सभी 8 चीते नए माहौल में अच्छी तरह ढल रहे हैं : केंद्रीय मंत्री यादव