गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. delhi high court stays re election of the members of the standing committee of mcd
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (17:08 IST)

MCD स्टैंडिंग कमेटी के दोबारा चुनाव पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक

MCD स्टैंडिंग कमेटी के दोबारा चुनाव पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक - delhi high court stays re election of the members of the standing committee of mcd
नई दिल्ली। standing committee of mcd : दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने एमसीडी (MCD) की स्थायी समिति (Standing Committee) के सदस्यों के फिर से चुनाव पर रोक लगा दी है। एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी में चुनाव के दौरान भाजपा और आप के पार्षदों के बीच खूब घमासान हुआ था।
 
27 फरवरी को एमसीडी में स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव को होने वाला था। इससे पहले लगातार तीसरे दिन हंगामे के बाद एमसीडी के सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। 
मेयर शैली ओबेरॉय ने घोषणा की थी कि स्थायी समिति के सदस्यों को चुनने के लिए फिर से चुनाव 27 फरवरी को सुबह 11 बजे होगा। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Paytm ने लॉन्च‍ किया UPI LITE जानिए क्या है नया