सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi government will form Delhi Teacher's University, cabinet approved the proposal
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (17:46 IST)

केजरीवाल सरकार बनाएगी 'दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी', मंत्रिमंडल ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

केजरीवाल सरकार बनाएगी 'दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी', मंत्रिमंडल ने दी प्रस्ताव को मंजूरी - Delhi government will form Delhi Teacher's University, cabinet approved the proposal
नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार न्यू जेनरेशन के शिक्षक तैयार करने के लिए 'दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी' की स्थापना करने जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली कैबिनेट ने आज इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस संबंध में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उत्कृष्ट गुणवत्ता के शिक्षक तैयार करने के लिए हम यह यूनिवर्सिटी बनाने जा रहे हैं। अगले विधानसभा सत्र में दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी बिल पेश होगा और सत्र 2022-23 से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 12वीं के बाद छात्र बीए बीएड, बीएसी बीएड और बी.कॉम बीएड के चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में एडमिशन ले सकेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूलों से अटैच होंगे, जिससे वे थ्यूरोटिकल के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए दुनियाभर के अच्छे इंस्टीट्यूट से सहभागिता करेंगे और इसमें बेस्ट टीचर तकनीक ऊपर रिसर्च भी होगी। उम्मीद करता हूं कि दिल्ली में अच्छे टीचर तैयार करने की दिशा में यह बहुत ही क्रांतिकारी कदम साबित होगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा मकसद है कि इस यूनिवर्सिटी के द्वारा उत्कृष्ट गुणवत्ता के शिक्षक तैयार किए जाएं। इसमें इंटीग्रेटेड कोर्स दिए जाएंगे। इस तरह उनको ट्रेनिंग के साथ-साथ नौकरी भी मिलती रहेगी। चार साल की ट्रेनिंग अवधि में वे सरकारी स्कूलों के साथ भी अटैच रहेंगे। इस दौरान वे थ्यूरोटिकल ट्रेनिंग भी ले सकेंगे और उनको प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी बहुत अच्छे तरीके से मिलती रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में 2022-23 के एकेडिमिक सेशन में एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टीचर को तैयार करने के लिए यह एक तरह से सेंटर फॉर एक्सिलेंस होंगे। इसमें हम शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए नेशनल और इंटरनेशनल स्तर की सहभागिता लेंगे।

दिल्ली सरकार, दिल्ली में स्कूल स्तर पर उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले शिक्षकों को तैयार करने के लिए एक समर्पित सार्वजनिक विश्वविद्यालय के तौर पर ‘दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी’ स्थापित करने का निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार ने प्रस्तावित किया है कि दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के कुलपति और प्रोफेसर विश्वस्तरीय ख्याति प्राप्त विद्वान नियुक्त किए जाएंगे।

दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी को बक्करवाला गांव के पास स्थापित करने को प्रस्तावित किया गया है। यह यूनिवर्सिटी स्कूल स्तर पर, शिक्षा अध्ययन, नेतृत्व और नीति के क्षेत्रों में पूर्व सेवा और सेवाकालीन दोनों चरणों में शिक्षकों को तैयार करने में उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित होगा।

दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी मल्टीडिसेप्लिनरी शैक्षणिक केंद्र के रूप में काम करेगा, जो विभिन्न हितधारकों (अभ्यास करने वाले और इच्छुक टीचर्स, टीचर एजुकेटर्स, माता-पिता, प्रशासक, पॉलिसी प्लानर्स और कंटेंट डेवलपर्स आदि) को कार्यक्रमों और गतिविधियों की एक श्रृंखला के माध्यम से एक साथ संवाद में लाता है।

दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली के लोगों के लिए उत्कृष्ट गुणवत्ता की सार्वजनिक शिक्षा की व्यवस्था करने के उद्देश्यों की पूर्ति करेगी। यूनिवर्सिटी के जरिए दिल्ली में पब्लिक स्कूल शिक्षा में शुरू किए गए सुधारों के साथ पंक्तिबद्ध करने और इन्हें एक साथ लाने की परिकल्पना की गई है।

ये सुधार पब्लिक स्कूल शिक्षा के विभिन्न पहलुओं में शामिल हैं, जिनमें बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण, पाठ्यक्रम और सीखने के परिणामों से संबंधित सुधार और कई अन्य लोगों के बीच ऑन साइट शिक्षक सहायता के लिए शिक्षक कार्यक्रम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
Voter ID कार्ड से आधार नंबर को जोड़ने वाला 'चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक' लोकसभा से पारित