गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. delhi free electricity subsidy bijli bill zero will continue in 2024 arvind kejriwal atishi
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 7 मार्च 2024 (18:01 IST)

2024-25 में भी दिल्लीवालों को मुफ्त मिलेगी बिजली, आएंगे Zero बिल

आम सरकार की आपात बैठक में बड़ा फैसला

Arvind Kejriwal
Delhi News : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात दी है। दिल्लीवासियों को 2024 -2025 में भी बिजली बिल पर सब्सिडी मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई आपात कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया।
बैठक में मंत्री आतिशी, मंत्री इमरान हुसैन और सौरभ भारद्वाज शामिल हुए। बैठक में फैसला लिया गया कि 31 मार्च 2025 बिजली पर सब्सिडी मिलती रहेगी।
आप सरकार की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। इसकी जानकारी देते हुए मंत्री आतिशि ने बताया कि पिछले कई सालों से भाजपा ने दिल्लीवालों की मुफ़्त बिजली रोकने की कोशिश की लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इनसे लड़कर ऐसा नहीं होने दिया। आतिशी ने बताया कि वकीलों, 1984 दंगा पीड़ितों और किसानों को भी बिजली सब्सिडी मिलती रहेगी।

क्या है सब्सिडी का नियम : दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को 200 यूनिट मासिक खपत के साथ मुफ्त बिजली देती है।

हर महीने 201 से 400 यूनिट यूज करने वालों को 50% सब्सिडी मिलती है। इसकी अधिकतम सीमा 850 रुपए है। केजरीवाल सरकार ने 2023-24 के अपने बजट में बिजली सब्सिडी के लिए 3250 करोड़ रुपए आवंटित किए थे।वेबदुनिया न्यूज
ये भी पढ़ें
MP Lok Sabha Election Result 2024 Live: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम