सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Deepak Amrapurkar Body Bombay Hospital
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (21:09 IST)

लापता डॉक्टर अमरापुरकर का शव वर्ली में नाले में मिला

Deepak Amrapurkar
मुंबई। मुंबई में भारी बारिश के बाद मंगलवार से लापता प्रख्यात डॉक्टर दीपक अमरापुरकर का शव आज मध्य मुंबई के वर्ली में तटरक्षक कार्यालय के निकट नाले से बरामद हुआ। बॉम्बे हॉस्पिटल के गेस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट एलिफिंस्टन रोड स्टेशन के निकट सड़क पर जमा पानी से गुजरने के  दौरान खुले मेनहोल में गिर गए थे। मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई थी ।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉ अमरापुरकर (58) अपनी कार से मंगलवार की शाम घर के लिए निकले थे लेकिन जलजमाव होने के कारण एलिफिंस्टन रोड स्टेशन के नजदीक अपनी कार से उतर गए और पैदल जाने लगे। अस्पताल से डॉ. अमरापुरकर का घर मात्र 10 मिनट के फासले पर था लेकिन वे घर नहीं पहुंच पाए। 
 
उनके लापता होने के बाद पुलिस और दमकल विभाग ने बचाव अभियान शुरू किया और इस संबंध में दादर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई। सहायक पुलिस आयुक्त (दादर) सुनील देशमुख ने बताया, ‘पुलिस को सुबह साढ़े छह बजे वर्ली में नाले में उनका शव मिला। यह नाला शहर के ड्रेनेज सिस्टम से जुड़ा हुआ है औरा समुद्र में मिलता है।’ 
 
शव को पोस्टमार्टम के लिए सिओन अस्पताल भेजा गया और जल्द ही उनके परिवार के सदस्यों के हवाले कर दिया जाएगा। देशमुख ने कहा कि ‘जिस खुले मेनहोल में वह गिरे, उसके लिए अगर नगर निकाय की लापरवाही सामने आती है  तो उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’
ये भी पढ़ें
दिल्ली के अस्पताल में गले में ट्यूमर की दुर्लभ सर्जरी