गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Death toll from spurious liquor rises to 31 in Bihar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (20:30 IST)

बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हुई

बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हुई - Death toll from spurious liquor rises to 31 in Bihar
मोतिहारी (बिहार)। पूर्वी चंपारण जिले में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या मंगलवार को गढ़कर 31 हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने अभी तक 183 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार संदिग्ध जहरीली शराब पीने से अभी तक कुल 31 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है जिसमें 10 व्यक्तियों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
 
उन्होंने बताया कि फिलहाल इस त्रासदी से बीमार कोई मरीज जिला मुख्यालय मोतिहारी में स्थित सदर अस्पताल में नहीं है, वहीं शहर के निजी अस्पतालों में 9 मरीजों का इलाज हो रहा है। मोतिहारी पुलिस द्वारा अवैध शराब की बरामदगी एवं शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
 
पुलिस ने बताया कि विगत 4 दिनों में कुल 183 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और प्रभावित क्षेत्रों से 26 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर कुल 1,816.65 लीटर देशी, 51.97 लीटर विदेशी शराब एवं 66 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि कुल 2,485 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया है।
 
बिहार में अप्रैल, 2016 से पूर्ण शराबंदी लागू है, वहीं जहरीली शराब कांड के पीड़ितों को मुआवजे के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
एयर चीफ मार्शल बोले, बालाकोट अभियान ने दिखाई हवाई ताकत की प्रभावशीलता