गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. One person arrested in connection with inflammatory post
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (18:39 IST)

अतीक हत्याकांड मामले में भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

अतीक हत्याकांड मामले में भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार - One person arrested in connection with inflammatory post
बरेली (यूपी)। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के संबंध में सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करके माहौल खराब करने का प्रयास करने के लिए सोमवार रात में इज्जतनगर पुलिस थाने में आरोपी फारुख (25) के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
 
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि इसके बाद फारुख (25) को सूचना प्रौद्योगिकी कानून और भारतीय दंड संहिता की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। फारुख के अलावा भोजीपुरा के कुछ लोगों ने भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की हैं। पुलिस लगातार इन लोगों को चिह्नित कर रही है।
 
एसपी (नगर) ने बताया कि आरोपी फारुख को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रयागराज में शनिवार देर रात 3 युवकों ने तब गोलीबारी करके अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी थी जब पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्‍पताल ले जा रही थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस के खिलाफ तैयारियों में देश के प्रयास कमतर नहीं हो : मांडविया