नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में अब बैठकर 100 फीसदी क्षमता के साथ यात्रा की जा सकेगी। एक कोच में 30 खड़े यात्री खड़े होकर भी सफर कर सकेंगे।
दिल्ली में बसों में भी खड़े होकर सफर की इजाजत दी गई है। डीडीएमए ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है।
दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ज्यादा लोग सफर कर सकें, इसलिए यह फैसला लिया गया है।
इससे पूर्व दिल्ली सरकार ने डीटीसी बसों और मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने की इजाजत देने के लिए डीडीएमए के पास प्रस्ताव भेजा था।
सरकार का कहना था कि प्रदूषण की समस्या को देखते हुए अगर खड़े होकर सफर की मंजूरी मिलती है तो ज्यादा लोगों को बसों व मेट्रो से यात्रा करने का विकल्प मिलेगा।
सरकार का कहना था कि प्रदूषण की समस्या को देखते हुए अगर खड़े होकर सफर की मंजूरी मिलती है तो ज्यादा लोगों को बसों व मेट्रो से यात्रा करने का विकल्प मिलेगा।
कोरोना के कारण मेट्रो और बसों में खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं थी। मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने पर यात्रियों पर जुर्माना लगाया जाता था।
डीडीएमए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अभी हाल में ही कहा था कि अगली मीटिंग में मेट्रो और बसों में खड़े होकर सफर करने की इजाजत मांगने के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है। तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि जल्द ही लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है।
डीडीएमए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अभी हाल में ही कहा था कि अगली मीटिंग में मेट्रो और बसों में खड़े होकर सफर करने की इजाजत मांगने के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है। तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि जल्द ही लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है।