गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. dawood ibrahim money laundering case nawab malik sent judicial custody special pmla court
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 मार्च 2022 (14:02 IST)

दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज गए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक

दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज गए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक - dawood ibrahim money laundering case nawab malik sent judicial custody special pmla court
मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहायकों की गतिविधियां से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने दक्षिण मुंबई स्थित अपने कार्यालय में करीब 5  घंटे तक पूछताछ करने के बाद 23 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था।
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता को सोमवार को ईडी की उनकी हिरासत खत्म होने पर विशेष न्यायाधीश आरएन रोकड़े के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया क्योंकि जांच एजेंसी ने उनकी और रिमांड नहीं मांगी थी।
 
ईडी का मामला हाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दाऊद इब्राहिम और अन्य खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (यूएपीए) की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें
सत्‍यपाल मलिक बोले, लाल किले पर ‘निशान साहिब’ फहराने में कुछ गलत नहीं था, अब सत्‍ता बदलने के लिए काम करुंगा