रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Daughter
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 जून 2018 (19:02 IST)

बेटी के साथ बलात्कार के आरोप में पिता गिरफ्तार

बेटी के साथ बलात्कार के आरोप में पिता गिरफ्तार - Daughter
नोएडा। शहर पुलिस ने एक व्यक्ति को नागालिग बेटी के साथ 1 सप्ताह तक कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
 
 
थाना फेस-2 के प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ 1 सप्ताह तक बलात्कार करते रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना के दौरान बच्ची की मां मायके गई हुई थी। बच्ची के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है। (भाषा)