• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dalit beaten, Muzaffarpur, fir
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जुलाई 2016 (17:12 IST)

दलितों की पिटाई को लेकर मुजफ्फरपुर में प्राथमिकी दर्ज

दलितों की पिटाई को लेकर मुजफ्फरपुर में प्राथमिकी दर्ज - Dalit beaten, Muzaffarpur, fir
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 2 दलितों की बुरी तरह पिटाई और उनमें से एक के मुंह में पेशाब कर दिए जाने के आरोप लेकर पारू थाने में प्राथमिकी दर्ज कर की गई है जबकि पुलिस ने अपनी सुपरविजन रिपोर्ट में पीड़ित के मुंह में पेशाब किए जाने की बात से इंकार किया है।
पीडितों में से एक राजीव कुमार पासवान की मां ने गुरुवार की बाबूराम गांव की इस घटना को लेकर पारू थाना में एक पंचायत प्रमुख के पति मुकेश ठाकुर सहित 11 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत में एक मोटरसाइकल चोरी के आरोप में अपने पुत्र को पीटे जाने के साथ उनके पुत्र के मुंह में पेशाब कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि अनुमंडल पुलिस अधिकारी मदन कुमार आनंद की सुपरविजन रिपोर्ट में दलितों की पिटाई के आरोप को सही पाया गया, पर मुंह में पेशाब किए जाने की पुष्टि नहीं हुई है, वहीं मुकेश ठाकुर ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को साजिश बताया तथा कहा कि वे इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए तैयार हैं।
 
दूसरे पीड़ित दलित का नाम मुन्ना पासवान है, जो कि राजीव कुमार पासवान का मित्र है। दोनों पारू थाना अंतर्गत मठिया गांव के निवासी हैं।  पारू थाना अध्यक्ष शाहनवाज ने बताया कि इस मामले में आरोपित किए गए 11 लोगों में 2 सुमन ठाकुर और मुनचुन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हिलेरी बोलीं, ट्रंप डर तो दिखाते हैं लेकिन समाधान नहीं बताते...