गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cyber fraudsters cheated a woman of Rs 25 crore
Last Updated : गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (15:50 IST)

Cyber Fraud: खुद को अधिकारी बताकर साइबर धोखेबाजों ने महिला से ठगे 25 करोड़ रुपए

अब तक की सबसे बड़ी साइबर धोखाधड़ी में से एक

Cyber Fraud: खुद को अधिकारी बताकर साइबर धोखेबाजों ने महिला से ठगे 25 करोड़ रुपए - Cyber fraudsters cheated a woman of Rs 25 crore
Cyber Fraud: महाराष्ट्र में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC) की सेवानिवृत निदेशक से साइबर धोखेबाजों (Cyber ​​fraudsters) ने करीब 25 करोड़ रुपए लूट लिए। अधिकारियों ने मुंबई में गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में रहने वाली महिला को धोखेबाजों ने अपना परिचय पुलिस और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारी के तौर पर दिया और कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में उसके खिलाफ जांच चल रही है।

 
सबसे बड़ी साइबर धोखाधड़ी में से एक : पुलिस का कहना है कि यह मामला हाल के समय में शहर में नागरिकों को निशाना बनाकर की गई सबसे बड़ी साइबर धोखाधड़ी में से एक है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने जालसाजों को पैसे चुकाने के लिए अपनी और अपने मां के शेयर बेच दिए, म्यूचअल फंड में निवेश राशि निकाली और 'गोल्ड लोन' भी लिया।
 
दूरसंचार विभाग का अधिकारी बनकर ठगा : पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटनाक्रम इस साल 6 फरवरी से शुरू होकर 2 महीने की अवधि के दौरान हुआ। अधिकारी ने बताया कि पश्चिम मुंबई में रहने वाली शिकायतकर्ता को व्हॉट्स ऐप पर एक कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को दूरसंचार विभाग का एक अधिकारी बताते हुए महिला से कहा कि उसके 3 नंबर बंद कर दिए जाएंगे। पीड़िता ने इसका कारण पूछा तो फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह पुलिस के एक अधिकारी से उनकी बात करा रहा है। पीड़िता एक वरिष्ठ नागरिक हैं।

 
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दूसरे व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उन्हें महिला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की एक शिकायत प्राप्त हुई और पीड़िता का मोबाइल नंबर व आधार कार्ड मामले से संबद्ध पाया गया है। पुलिस के मुताबिक कि इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल ट्रांसफर की जिसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और पीड़िता को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसाने की धमकी दी। उसने महिला से कहा कि अगर वह मामले से बाहर निकलना चाहती हैं तो उसे आरोपी द्वारा बताए गए बैंक खाते में पैसे जमा कराने होंगे। आरोपी ने महिला को आश्वासन दिया कि उसके पैसे उसे वापस मिल जाएंगे।

 
पीड़िता के नाम पर एक चालू खाता भी खुलवाया : पुलिस ने बताया कि जालसाजों ने पीड़िता के नाम पर एक चालू खाता भी खुलवाया और महिला से उसमें पैसे जमा कराने को कहा। आरोपियों ने महिला से कहा कि उसका पैसा भारतीय रिजर्व बैंक को भेजा जाएगा। फोन करने वाले व्यक्ति ने महिला को यह भी बताया कि वह अपने भुगतान की रसीद स्थानीय पुलिस थाने से ले सकती है।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने खाते में लगभग 25 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए लेकिन इसे वापस पाने में असफल रही। इसके बाद पीड़िता ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और अज्ञात धोखेबाजों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मुंबई अपराध शाखा के साइबर थाने ने मामले की जांच शुरू की और अब तक 31 बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के खाने में टायलेट क्लीनर