• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. currency ban
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 24 दिसंबर 2016 (14:56 IST)

चाय बागान श्रमिकों का वेतन फंसा नोटबंदी में

चाय बागान श्रमिकों का वेतन फंसा नोटबंदी में - currency ban
नई दिल्ली। भारतीय चाय बोर्ड ने चाय बागानों के श्रमिकों को वेतन के भुगतान के लिए पर्याप्त नकदी नहीं होने का मुद्दा संबंधित राज्य सरकारों और भारतीय रिजर्व बैंक के समक्ष उठाया है।
 
चाय बोर्ड के अध्यक्ष संतोष सारंगी ने रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय अधिकारियों से बात की है और चाय बागान श्रमिकों को वेतन का भुगतान करने के लिए पर्याप्त नकदी उपलब्ध कराने और इस संबंध में उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है। 
 
चाय बोर्ड ने श्रमिकों की समस्याओं के संबंध में असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल के मुख्य सचिवों को भी पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि चाय बगान श्रमिकों के बैंक खाते प्राथमिकता के आधार पर खोले जाने चाहिएऔर संबंधित क्षेत्रों में नकदी उपलब्ध कराई जाने चाहिए। विशेष रूप से जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, अलीपुरदुआर और कूचबिहार में नकदी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
 
गौरतलब है कि आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद चाय बागान श्रमिकों को वेतन आदि की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चाय बागान मालिक नकदी नहीं होने के कारण श्रमिकों को उनके वेतन का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मलेशिया के छात्रों ने गाया 'दिलवाले' का गाना (वीडियो)