शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Curfew in Shillong after violence in Meghalaya
Written By
Last Modified: रविवार, 15 अगस्त 2021 (21:24 IST)

मेघालय में हिंसा, शिलांग में कर्फ्यू, 4 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद

मेघालय में हिंसा, शिलांग में कर्फ्यू, 4 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद - Curfew in Shillong after violence in Meghalaya
शिलांग। मेघालय में समर्पण करने वाले एक उग्रवादी की पुलिस मुठभेड़ में मौत होने के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बीच रविवार को शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया गया और कम से कम 4 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि शिलांग में रविवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि ईस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स, साउथ खासी हिल्स और री-भोई जिले में शाम 6 बजे से 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया।
 
गृह सचिव सीवीडी डिंगदोह ने पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि तोड़फोड़ की कुछ घटनाएं सामने आई हैं जिनसे सार्वजनिक शांति और सद्भाव बिगड़ने का खतरा है तथा सार्वजनिक सुरक्षा को क्षति हो सकती है। चेरिस्टरफील्ड थांगखियु नामक उग्रवादी के समर्पण करने के बाद पुलिस ने एक मुठभेड़ में 13 अगस्त को उसे मार दिया था।
 
थांगखियु के शव को रविवार को दफनाया गया जिसके बाद इन क्षेत्रों से हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं। पुलिस ने बताया कि 2018 में समर्पण करने के बाद थांगखियु ने आईईडी विस्फोटकों से किये गए कई हमलों की साजिश रची थी।
 
मोबाइल इंटरनेट बंद करने के निर्णय की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ने कहा, 'एसएमएस, व्हाट्सऐप और फेसबुक, ट्विटर तथा यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया मंचों का ऐसे चित्रों, वीडियो और संदेश के प्रसार के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, जिनसे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा है।
 
ईस्ट खासी हिल्स जिला प्रशासक इसवांदा लालू द्वारा जारी किए गए गए एक आदेश से कर्फ्यू लागू किया गया।
 
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में 16 अगस्त से खुलेंगे 5000 से ज्यादा स्कूल