• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Curfew in Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 27 अगस्त 2016 (13:44 IST)

अनंतनाग से कर्फ्यू हटा, घाटी के शेष हिस्सों में जारी

अनंतनाग से कर्फ्यू हटा, घाटी के शेष हिस्सों में जारी - Curfew in Kashmir
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग शहर से 49 दिन बाद शनिवार को कर्फ्यू हटा लिया गया लेकिन बादामीबाग स्थित सेना के मुख्यालय तक मार्च निकालने की अलगाववादियों की योजना के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर सहित घाटी के अन्य हिस्सों में कर्फ्यू जारी है।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह अनंतनाग से कर्फ्यू हटा लिया गया लेकिन लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध जारी है तथा पिछले 49 दिनों में पहली बार दक्षिण कश्मीर के इस शहर से कर्फ्यू हटाया गया है। 
 
9 जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में फैली अशांति के चलते यह कर्फ्यू लगाया गया था।
 
इस अधिकारी ने बताया कि पूरे श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा तथा पम्पोर शहर में कर्फ्यू जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि घाटी के शेष हिस्सों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध जारी है।
 
अलगाववादियों ने बादामीबाग छावनी इलाके में कश्मीर में चिनार कोर सेना के मुख्यालय तक एक रैली निकालने का आह्वान किया है।
 
इस बीच कर्फ्यू, प्रतिबंधों और अलगाववादियों द्वारा प्रायोजित हड़ताल की वजह से लगातार 50वें दिन जनजीवन प्रभावित हुआ है। दुकानें, निजी कार्यालय, शैक्षिक संस्थान और पेट्रोल पंप बंद हैं तथा सार्वजनिक वाहन सड़कों पर नहीं चले। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के पन्ना में भीषण विस्फोट, 2 की मौत, 2 गंभीर (वीडियो)