मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. court acquits 26 in gang-rape, murder cases during 2002 gujarat riots
Written By
Last Modified: रविवार, 2 अप्रैल 2023 (07:37 IST)

गुजरात दंगा : 12 लोगों की हत्या और गैंगरेप के सभी 26 आरोपी बरी

गुजरात दंगा : 12 लोगों की हत्या और गैंगरेप के सभी 26 आरोपी बरी - court acquits 26 in gang-rape, murder cases during 2002 gujarat riots
गोधरा। गुजरात की एक अदालत ने 2002 के सांप्रदायिक दंगों के दौरान कलोल में अलग-अलग घटनाओं में अल्पसंख्यक समुदाय के 12 से अधिक सदस्यों की हत्या और सामूहिक बलात्कार के आरोपी सभी 26 लोगों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। कुल 39 अभियुक्तों में से 13 की मामले के लंबित रहने के दौरान मृत्यु हो गई थी और उनके खिलाफ मुकदमा समाप्त कर दिया गया।
 
पंचमहल जिले के हलोल के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश लीलाभाई चुडासमा की अदालत ने सबूत के अभाव में शुक्रवार को 26 लोगों को हत्या, सामूहिक बलात्कार और दंगा करने के आरोप से बरी कर दिया।
 
आरोपी व्यक्ति कथित तौर पर उस भीड़ का हिस्सा थे जिसने 27 फरवरी को गोधरा में साबरमती ट्रेन में आगजनी की घटना के बाद ‘बंद’ के आह्वान के दौरान एक मार्च, 2002 को हुए सांप्रदायिक दंगों में उपद्रव किया था। आरोपियों के खिलाफ कलोल थाने में दो मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
 
ये भी पढ़ें
50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या के मामले में थी तलाश