गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Akhilesh Yadav said that why the government is not questioned as to when the permanent DGP will be found
Last Updated : शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (23:20 IST)

क्यों नहीं पूछते सरकार से सवाल, कब मिलेगा स्थाई डीजीपी : अखिलेश यादव

क्यों नहीं पूछते सरकार से सवाल, कब मिलेगा स्थाई डीजीपी : अखिलेश यादव - Akhilesh Yadav said that why the government is not questioned as to when the permanent DGP will be found
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर देहात में सपा के पूर्व प्रदेश सचिव स्वर्गीय सुखदेव पाल (मुन्ना पाल) की प्रतिमा का अनावरण किया और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में डीजीपी कौन बनेगा? इस पर अखबार से लेकर टीवी के लोग चर्चा करते थे, लेकिन आज टीवी और अखबार वाले सो रहे हैं। वह सरकार से सवाल नहीं पूछ सकते कि इतना बड़ा प्रदेश और जो डीजीपी है वह कार्यकारी डीजीपी है।

इस सरकार में सबसे ज्यादा हैं भ्रष्ट अधिकारी : अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में अगर एक दिन डीजीपी नहीं बनता था तो यही अखबार व टीवी वाले के साथ बीजेपी के लोग उछलते थे। न जाने क्या-क्या कहते थे।

इस सरकार में इससे पहले जो डीजीपी थे। वह भी कार्यवाहक थे। जो दोबारा बनाए गए हैं, वह भी कार्यवाहक हैं। उत्तर प्रदेश को स्थाई डीजीपी अभी तक नहीं मिला है। जिसके कारण पुलिस खुलेआम जनता के साथ अन्याय व वसूली कर रही है।

इस सरकार में सबसे ज्याद भ्रष्ट अधिकारी हैं। इससे पहले किसी भी सरकार में नहीं आए थे। जो लोग कभी नोएडा लूटते थे। वह अब कानपुर लूटने आ गए। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि स्थाई डीजीपी प्रदेश को कब मिलेगा।

पार हो चुकी अन्याय की पराकाष्ठा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर देहात में जो बलवंत की हत्या हुई, हम इसलिए नहीं खड़े हुए कि हमारी पार्टी का साथ दिया कि नहीं दिया। हम समाजवादी लोग इसलिए साथ खड़े हुए क्योंकि बलवंत सिंह के साथ अन्याय हुआ।

पुलिस ने पीट-पीटकर बलवंत की हत्या कर दी। इस कानपुर देहात में बुलडोजर ने मां व बेटी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। इस सरकार में अन्याय की सारी पराकाष्ठा पार हो चुकी है।