बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. couple kidnapped from allahabad high court
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जुलाई 2019 (10:41 IST)

यूपी में बेखौफ गुंडाराज : सुरक्षा की गुहार लगाने कोर्ट आए युवक-युवती का बंदूक की नोक पर अपहरण

UP
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन-ए के बाहर से कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक और युवती का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। युवक और युवती दोनों कोर्ट परिसर में प्रवेश कर रहे थे, तभी कार में सवार होकर आए बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया।
 
खबरों के अनुसार युवक- युवती के प्रेम विवाह से संबंधित मामला हो सकता है। दोनों सुरक्षा की मांग करने के लिए हाईकोर्ट आए थे। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार संदिग्ध गाड़ी की पहचान कर ली गई है।
 
हाईकोर्ट में मुकदमे की तारीख पर आए अन्‍य लोगों के मुताबिक यूपी 82 नंबर की काले रंग की गाड़ी अचानक हाईकोर्ट के गेट के बाहर आकर रुकी। गाड़ी में से निकले कुछ लोगों ने बंदूक दिखाकर युवक और युवती को जबरन गाड़ी में बिठा लिया और लेकर चले गए।  आज ही साक्षी मिश्रा और अजितेश की अर्जी पर भी सुनवाई हुई है। साक्षी ने पिता से जान का खतरा बताते हुए कोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें
कोर्ट ने साक्षी-अजितेश की शादी को माना कानूनी, दिए सुरक्षा के आदेश