• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. coimbatore news in hindi
Written By
Last Updated :कोयंबटूर , शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (09:42 IST)

पुलिसकर्मी बनकर आए, आभूषण की दुकान से लूट लिए 3.9 करोड़...

coimbatore news in hindi
कोयंबटूर। शहर के बाहरी इलाके के पास पुलिसकर्मियों के वेश में एक पांच-सदस्यीय गिरोह ने आभूषण की दुकान के कर्मचारियों से 3.9 करोड़ रुपए गुरुवार को लूट लिए।
 
पुलिस ने बताया कि घटना नीलाम्बर बाईपास के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे घटी जब चार लोग सोने के आभूषण की बिक्री से मिले पैसों के साथ चेन्नई से केरल लौट रहे थे।
 
पुलिस के वेश मे चार लोगों ने जांच-पड़ताल करने के बहाने कार को रुकवाया और कार में बैठे कर्मचारियों को पैसे के साथ अपनी जीप में बैठने के लिए कहा।
 
पुलिस ने बताया कि उन्हें जबरन एक सड़क जंक्शन पर उतार दिया गया और फिर गिरोह पैसे और कार के साथ फरार हो गया।(भाषा)