सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CM Yogi visited Kanha Janma Temple while riding on the golf court
Last Modified: मथुरा , गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (00:55 IST)

गोल्फ कोर्ट पर सवार होकर CM योगी ने किए कान्हा जन्म मंदिर के दर्शन

Chief Minister Yogi Adityanath's visit to Mathura
Yogi Adityanath's visit to Mathura : उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज ब्रजभूमि के भ्रमण पर थे। उन्होंने मथुरा और आगरा में लगभग 5 घंटे व्यतीत किए। कान्हा की जन्मभूमि पहुंचकर उन्होंने गोल्फ कोर्ट को हरी झंडी दिखाकर उसका शुभारंभ किया।

सीएम योगी खुद गोल्फ कोर्ट में सवार ह़ोकर श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर पहुंचे और कान्हा के दर्शन किए। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा PPP मॉडल पर कान्हा नगरी घूमने आए तीर्थयात्रियों के लिए गोल्फ कोर्ट चलाई गई है।

पहले चरण में वृंदावन और गोवर्धन परिक्रमा के लिए आए श्रद्धालुओं के लिए 30 गोल्फ कोर्ट चलाई गई हैं। आने वाले दिनों में इनकी संख्या और बढ़ा दी जाएगी।

सरकार की इस योजना से मथुरा, वृंदावन, गोर्वधन गिर्राज परिक्रमा करने आए तीर्थयात्रियों को सस्ता और सुलभ वाहन मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें
CM शिवराज पहुंचे परमार्थ निकेतन, पत्‍नी संग किया गंगा पूजन