गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan reached Parmarth Niketan
Last Updated : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (01:26 IST)

CM शिवराज पहुंचे परमार्थ निकेतन, पत्‍नी संग किया गंगा पूजन

CM शिवराज पहुंचे परमार्थ निकेतन, पत्‍नी संग किया गंगा पूजन - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan reached Parmarth Niketan
मध्यप्रदेश में चुनाव की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सपत्नीक परमार्थ निकेतन पहुंचे। वहां पहुंच उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया तथा वेद मंत्रों और शंख ध्वनि के साथ मां गंगा का पूजन और अभिषेक किया। साथ ही विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान को नटराज अवॉर्ड से सम्मानित किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज परमार्थ निकेतन गंगा जी के तट पर बैठकर ध्यान साधना की और पूज्य स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। संतों का आशीर्वाद हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है। मैं महाराज जी से आशीर्वाद लेने के लिए परमार्थ निकेतन हमेशा आता हूं।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने शिवराज से कहा कि आपके नेतृत्व में ओंकारेश्वर, मान्धाता पर्वत में एकात्मता की मूर्ति का अनावरण तथा अद्वैत लोक का भूमि पूजन एवं शिला पूजन आदि जो कार्य हुए वे वास्तव में अद्भुत हैं। आपके नेतृत्व में संस्कृति के ये कार्य निरंतर आगे बढ़ते रहें तथा राष्ट्र प्रथम और राष्ट्रीयता की भावना को प्रसारित करने वाले संदेश सर्वत्र प्रसारित हों।

प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुचेंगे प्रधानमंत्री मोदी : पीएम नरेंद्र मोदी द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रसिद्ध जागेश्वर धाम गुरुवार को पहुचेंगे। प्रधानमंत्री के जागेश्वर आगमन के लिए मंदिर को बीस कुंटल फूलों से सजाया गया है। जागेश्वर में उनके आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मंदिर परिसर में पहुंचकर व्यवस्था को देखा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा उत्तराखंड के इतिहास में अति महत्वपूर्ण दौरा है। उत्तराखंड में विकास को और पंख लगेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम आगमन पर मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित हेमंत भट्ट सहित 11 आचार्य/पुरोहित स्वस्तिवाचन कर प्रधानमंत्री को आशीर्वाद देंगे। प्रधानमंत्री श्री ज्योतिर्लिंग जागेश्वर मंदिर में 25 मिनट रहेंगे। जिला प्रशासन ने आज से बाहर से जागेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।

गुरुवार 12 अक्टूबर से लोकल व्यक्ति के लिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम समाप्ति तक आवागमन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। भारत के प्रधानमंत्री के मंदिर आगमन से  पूर्व इतिहास में पहली बार मंदिर के मुख्य पुजारी सहित 11 आचार्य/पुरोहित का जांच एजेंसियों ने कोरोना टेस्ट, ब्लड ग्रुप व टेस्ट पुलिस वेरिफिकेशन, आधार कार्ड सहित सभी की बारीकी से जांच की गई।

क्रिकेटर सुरेश रैना ने किए भगवान बद्रीविशाल एवं श्री केदारनाथ के दर्शन : देश के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना ने भगवान बद्रीविशाल तथा भगवान श्री केदारनाथ के दर्शन किए। वह हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे। दोनों जगह हैलीपेड पर श्री बदरीनाथ- दारनाथ मंदिर समिति, क्रिकेटप्रेमियों, तीर्थ पुरोहित समाज प्रशंसकों के साथ उनके स्वागत को पहुंचा था।

बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे हेलीपैड से सुरेश रैना सीधे बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में दर्शन किए पूजा अर्चना की।श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने क्रिकेटर सुरेश रैना को भगवान बद्री विशाल का प्रसाद अंगवस्त्र भेंट किया। इसके बाद सुरेश रैना केदारनाथ को रवाना हुए।

अपराह्न दो बजे सुरेश रैना केदारनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में दर्शन किए। केदारनाथ मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने सुरेश रैना का स्वागत किया। क्रिकेटर रैना ने सभी प्रशंसकों का अभिवादन किया तथा सभी को धन्यवाद दिया। 

एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने के बाद हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने किया गंगा पूजन : एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने के बाद हरिद्वार पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया ने सबसे पहले हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन किया। पूजा अर्चना के बाद वह हरिद्वार के बहादराबाद स्थित अपने घर के लिए रवाना हुईं।

वंदना ने कहा कि एशियन गेम्स में हमारी टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा। हम देश के लिए मेडल ला सके इसकी मुझे बहुत खुशी है। भविष्य में होने वाले हॉकी गेम्स में हम गोल्ड मेडल लाएं इसके लिए और तैयारी करेंगे। वंदना ने कहा कि देश के युवा खिलाड़ी भारत का नाम रोशन करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
बक्सर में रेल हादसा, दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत