रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Cinema hall attack, extortion, attack
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (17:51 IST)

रंगदारी न देने पर सिनेमा हॉल पर बमों से हमला

रंगदारी न देने पर सिनेमा हॉल पर बमों से हमला - Cinema hall attack, extortion, attack
नवादा। बिहार में नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के अपराधियों ने 50 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर एक सिनेमा हॉल पर बमों से हमला कर दिया। 
 
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने यहां बताया कि सोनारपट्टी रोड स्थित एक सिनेमा हॉल पर अपराधियों ने 2 बम फेंके हैं। तड़के हुई बम विस्फोट की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 
 
पांडेय ने बताया कि इस घटनाक्रम का वीडियो फूटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है। फुटेज में देखा गया है कि चेहरा छुपाए 2 युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल से एक पत्र भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा गया है कि रंगदारी में मांगे गए रुपए नहीं देने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खड़े ट्रक से टकराई कार, 3 की मौत