बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Car Truck Accident, Road Accident, Death
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (18:06 IST)

खड़े ट्रक से टकराई कार, 3 की मौत

Car Truck Accident
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा के पास गुरुवार को एक खड़े ट्रक से एक कार के टकरा जाने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
पुलिस के अनुसार, भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर पगारिया घाटी के समीप सतना से इंदौर आ रही एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में प्रकाश कानूनगो (48), उनकी पत्नी छाया और पुत्रवधू सुरभि की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं सुरभि के पति डॉक्टर अभिषेक और उनका 10 वर्षीय पुत्र अक्षत गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आष्टा में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर भेजा गया है।
 
बताया जाता है कि यह परिवार मूलत: रायपुर (छत्तीसगढ़) का निवासी है, जो पिछले कुछ समय से इंदौर शिफ्ट हो गया था। यह परिवार सतना में विवाह समारोह में शामिल होने गया था तथा वहां से लौटते ही यह हादसा हो गया। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कैशलेस लेन-देन के लिए लोगों को मुफ्त मोबाइल देगी सरकार