• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. China warns republican party
Written By
Last Modified: बीजिंग , गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (12:04 IST)

रिपब्लिकन पार्टी की टिप्पणियों से चीन नाराज

China
बीजिंग। चीन ने गुरुवार को अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी से सार्वजनिक मंचों पर दक्षिण चीन सागर और तिब्बत के मुद्दे पर बीजिंग के ऊपर आधारहीन आरोप नहीं लगाने का आग्रह किया है।
 
चीन का कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी ने उस पर तिब्बत में सांस्कृतिक नरसंहार और दक्षिण चीन सागर में बेतुके दावे के आरोप लगाए है। हालांकि चीन की सरकार ने अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की। 
 
अप्रैल में चीन के वित्तमंत्री लोऊ जिवई ने चीनी उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाने को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 'मूर्ख' कहा था।
 
चीन की आधिकारिक संवाद समिति शिन्हुआ ने गुरुवार को बताया कि विदेश मंत्रालय ने रिपब्लिकन पार्टी द्वारा तिब्बत, ताईवान, व्यापार और दक्षिण चीन सागर के विषय पर चीन की आलोचना न करने और उसके आंतरिक मामलों में दखल न देने के लिए कहा है।
 
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि संबंधों में स्थायी वृद्धि को प्रोत्साहित करना न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि संपूर्ण एशिया-प्रशांत क्षेत्र और विश्व में शांति और विकास के लिए बेहतर है इसलिए दोनों देशों को सही दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर 'स्लीपिंग ब्यूूटी' बने राहुल गांधी...