शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Children lychee fever in Muzaffarpur death
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जून 2019 (14:55 IST)

मुजफ्फरपुर में इंसेफलाइटिस का कहर, 3 और बच्‍चों की मौत, अब तक ली 19 की जान

मुजफ्फरपुर में इंसेफलाइटिस का कहर, 3 और बच्‍चों की मौत, अब तक ली 19 की जान - Children lychee fever in Muzaffarpur death
बिहार के मुजफ्फरपुर में मासूमों पर कहर बनकर टूट रहा है इंसेफलाइटिस। पिछले पांच दिनों में इंसेफलाइटिस बुखार की वजह से मुजफ्फरपुर में 19 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें 8 की मौत एईएस और 8 की संदिग्ध एईएस से मौत हुई है। शनिवार को मौत हुई बच्चों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का खुलासा होगा।
 
खबरों के मुताबिक, इंसेफलाइटिस बुखार से पीड़ित बच्चों को एईएस मान कर सिम्टम्स के आधार पर इलाज होता रहा है। सभी बच्चों का ब्लड सैंपल जांच के लिए पैथोलॉजी विभाग और आरएमआरआई, पटना भेजा गया है। एसकेएमसीएच में अभी 12 और एक अन्‍य अस्पताल में 7 बच्चे भर्ती हैं।
 
पिछले दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, अधपकी लीची को भी इसका कारण माना गया है। दरअसल लीची में पाया जाने वाला एक विशेष प्रकार का तत्व इस बुखार का कारण हो सकता है। भारतीय राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और सीडीसी ने 2013 और 2014 में इस पर शोध किया। रिपोर्ट के अनुसार, 2013 के परीक्षणों में एक विशेष लक्षण पाया गया जो किसी टॉक्सिन की वजह से हो सकता है।

इलाज के लिए सीधे एसकेएमसीएच पहुंच रहे बच्चों में तेजी से सुधार हो रहा है। एईएस से ग्रसित बच्चों को पहले तेज बुखार और शरीर में ऐंठन होती है। फिर ऐसे बच्चे बेहोश हो जाते हैं। इस तरह के लक्षण की स्थिति में उन्होंने बच्चों के परिजनों और चिकित्सकों को भी सतर्क हो जाने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें
सोना उच्चतम स्तर पर, चांदी में रही गिरावट, जानिए ये रहे भाव...