सोना उच्चतम स्तर पर, चांदी में रही गिरावट, जानिए ये रहे भाव...
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट के बीच स्थानीय जेवराती मांग उतरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपए चमककर तीन महीने से अधिक के उच्चतम स्तर 33,730 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 500 रुपए लुढ़ककर 37,850 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
अमेरिका और मैक्सिको के बीच व्यापार युद्ध के समाधान को लेकर समझौते की संभावना बनने से विदेशों में सोना हाजिर 14.12 डॉलर टूटकर 1,326.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 15.40 डॉलर की गिरावट में 1,330.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि पिछले सप्ताह 14 महीने के उच्चतम स्तर को छूने वाले सोने की चमक अमेरिका और मैक्सिको के बीच व्यापार युद्ध को लेकर जारी वार्ता के कारण फीकी पड़ी है। व्यापार युद्ध का तनाव कम होने से सुरक्षित निवेश के रूप में पीली धातु का आकर्षण कमजोर पड़ा है और इसकी कीमतों में गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.23 डॉलर टूटकर 14.74 डॉलर प्रति औंस रह गई।