मुलायम से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, राजनीतिक चर्चाएं गर्म
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ की सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हमला बोल रहे हैं और योगी को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, बुधवार को मुख्यमंत्री योगी दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए खुद सपा संरक्षक और अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचे।
योगी ने इस अवसर पर उनका हालचाल लिया और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। योगी आदित्यनाथ की मुलायम से मुलाकात के दौरान खास बात यह रही कि योगी आदित्यनाथ का स्वागत करने के लिए मुलायम के घर पर उनके छोटे भाई शिवपाल यादव भी मौजूद थे, जबकि इससे पहले एक मौके पर शिवपाल के साथ अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्रियों की मुलाकात लखनऊ के राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोर रही है, वहीं इस मौके पर अखिलेश यादव का न होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस मुलाकात के पीछे की क्या वजह है इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन अगर योगी आदित्यनाथ के बयान पर नजर डालें तो उन्होंने इसे महज एक शिष्टाचार भेंट कहा है।