शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief Minister Pushkar Singh Dhami told the reason for the accident of Rishabh Pant's car
Last Modified: रविवार, 1 जनवरी 2023 (17:44 IST)

मुख्यमंत्री धामी ने बताया ऋषभ पंत की कार के एक्सीडेंट का कारण

मुख्यमंत्री धामी ने बताया ऋषभ पंत की कार के एक्सीडेंट का कारण - Chief Minister Pushkar Singh Dhami told the reason for the accident of Rishabh Pant's car
देहरादून। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत से मैक्स हॉस्पिटल में पहुंचकर मुलाकात की।मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि ऋषभ की तबियत में काफ़ी सुधार हैं। उनके अनुसार, ऋषभ ने दुर्घटना का कारण सड़क में सामने आया गड्ढा या काली सी कुछ चीज बताई, जिसके चलते दुर्घटना हुई।

मुख्यमंत्री के अनुसार आगे क्या इलाज होना है इसके लिए बीसीसीआई और डॉक्टरों द्वारा फैसला लेना है। वो ही लोग यह तय करेंगे कि क्या करना है। मैक्स अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का हालचाल जानने के बाद उन्होंने डॉक्टरों से ऋषभ के स्वास्थ्य सुधार के बारे में पूरी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ऋषभ पंत की माता एवं उनकी बहन के साथ मैक्स अस्पताल में लगभग एक घंटे तक साथ रहे।उन्होंने ऋषभ के परिजनों से कहा कि ऋषभ के इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से पूरी मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि परिजनों व चिकित्सकों के अनुसार, ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में काफी सुधार भी हो रहा है। चोटों के कारण ऋषभ के शरीर में अभी काफी दर्द है।

धामी ने कहा कि उनका इलाज मैक्स अस्पताल में जारी रहेगा। सीएम ने कहा कि पंत के इलाज में सरकार की ओर से जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी, वो तत्काल की जाएगी।मुख्‍यमंत्री धामी ने कहा, हादसे के बाद हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने ऋषभ की जान बचाई। सरकार उन्‍हें 26 जनवरी को सम्मानित करेगी।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
भारतीय अर्थव्यवस्था के दिखे अच्छे संकेत, दिसंबर महीने में हुए GST कलेक्शन से टूटा 10 महीने पुराना रिकॉर्ड