मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकारी अस्पताल में सर्जरी कराने पर भी सियासी माइलेज लेने की होड़
भोपाल। राजनीति में नेता अपनी सियासत चमकाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते। शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिला, जहां सूबे के मुखिया कमलनाथ अपने हाथ की सर्जरी कराने के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचे तो उस पर भी कांग्रेस और भाजपा नेताओं में सियासी माइलेज लेने की होड़ मच गई।
एक ओर मुख्यमंत्री अस्पताल के अंदर सादगी से इलाज करा रहे थे तो बाहर मीडिया के सामने कांग्रेस नेता और प्रवक्ता मुख्यमंत्री के सरकारी अस्पताल में सर्जरी कराने के फैसले को एक उपलब्धि के तौर पर पेश करने लगे।
कांग्रेस का हर नेता चाहे वह बड़ा हो या छोटा, यह बताने की कोशिश में दिखाई दिया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकारी अस्पताल में सर्जरी कराकर यह दिखा दिया है कि वे भी एक आम आदमी हैं और जिनका सरकारी अस्पतालों पर पूरा भरोसा है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजयसिंह ने ट्वीट कर लिखा कि आम नागरिकों और सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के मुख्यमंत्री की सरकारी ऑपरेशन में ऑपरेशन करवाने की यह एक सराहनीय पहल है,
वहीं दूसरी ओर भाजपा मुख्यमंत्री के सरकारी अस्पताल में सर्जरी कराने को केवल एक दिखावा बता रही है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री के हमीदिया अस्पताल में इलाज कराने का फैसला स्वागतयोग्य है। जो सुविधा मुख्यमंत्री को मिली है वही सुविधा आम लोगों को भी मिले।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्वस्थ होने की कामना करते हुए तंज कसते हुए लिखा कि आप जैसे बड़े नेता ने सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने का स्वागतयोग्य कदम उठाया। प्रभु से कामना करता हूं आप जल्द स्वस्थ हों और आपके साथ हमीदिया अस्पताल में स्वस्थ हो।