रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chhattisgarh State Power Company employees get Rs 12,000 bonus
Last Updated : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (17:21 IST)

CG राज्य पॉवर कंपनी के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, CM ने की 12 हजार के बोनस की घोषणा

vishnu dev sai
  • 375 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र प्रदान
  • अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए 'कैश लेस हेल्थ स्कीम' लॉन्च
  • प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए रूफ टॉप सोलर एक्सप्लोरर ऐप लॉन्च
Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) ने छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी (Power Company) के कर्मचारियों को अधिकतम 12 हजार रुपए के बोनस (bonus) की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने आज गुरुवार को राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी के मुख्यालय में छत्तीसगढ़ की तीनों पॉवर कंपनियों में प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
 
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह घोषणा की। उन्होंने पॉवर कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए कैश लेस हेल्थ स्कीम भी लॉन्च की। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विधायकगण पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, रोहित साहू, गुरु खुशवंत साहेब, छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विद्युत विकास पर केंद्रित प्रदर्शनी में लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन भी किया।ALSO READ: Railway Bonus : रेलवे कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, मिलेगा 78 दिन का बोनस, 11.72 लाख कर्मचारियों को फायदा
 
रूफ टॉप सोलर एक्सप्लोरर ऐप लॉन्च : कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए रूफ टॉप सोलर एक्सप्लोरर ऐप लॉन्च किया और इस योजना की प्रचार सामग्री, जिंगल, टीवी विज्ञापन का विमोचन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के हितग्राहियों के घर पर लगने वाली नाम पट्टिकाओं का वितरण भी किया। आज छत्तीसगढ़ पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के 129, पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 229 तथा पॉवर जेनरेशन कंपनी के 17 कनिष्ठ यंत्रियों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।ALSO READ: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में वाइब्रेंट विंध्य : रीवा में बायर-सेलर मीट का आयोजन
 
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी लोगों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। दीपावली का यह त्योहार रोशनी का त्योहार है, रोशनी बांटने का त्योहार है, और आप लोगों से बढ़कर भला रोशनी बांटने वाला कौन हो सकता है। दीपावली के समय आप लोगों का काम बहुत बढ़ जाता है, लेकिन आपने हर ऐसे अवसर पर बखूबी अपने दायित्वों का निर्वेन किया है। इस बार भी मुझे आपसे यही आशा है। उन्होंने कहा कि आज उत्पादन, पारेषण तथा वितरण कंपनियों के लिए चयनित 375 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। इन सभी नवनियुक्त इंजीनियरों को बधाई।
 
विकास का ऊर्जा के साथ बड़ा गहरा नाता : मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास का ऊर्जा के साथ बड़ा गहरा नाता है। विकास की गति बढ़ने के साथ ऊर्जा की खपत भी बढ़ जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य निर्धारित किया है। ऐसे में बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों का दायित्व और भी अधिक बढ़ जाता है। अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदेश के विकास के लिए पूरी क्षमता और उत्साह के साथ कार्य करना पड़ेगा।ALSO READ: भोपाल में खनिज कॉन्क्लेव में 20 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
 
उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश के बिजली उत्पादन में ग्रीन एनर्जी का योगदान 15 प्रतिशत है। इसे बढ़ाकर 45 प्रतिशत तक ले जाना है। दूरस्थ अंचलों में विद्युतीकरण में सोलर एनर्जी का उपयोग किया जा रहा है। इसी तरह सिंचाई के लिए प्रदेश में 1.50 लाख से अधिक सोलर सिंचाई पम्प स्थापित किए गए हैं।
 
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत वर्ष 2027 तक प्रदेश में 5 लाख घरों में रूफ-टॉप बिजली प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से आप न केवल अपनी जरूरतों की बिजली पैदा करेंगे अपितु अतिरिक्त बिजली का विक्रय कर बिजली विक्रेता भी बनेंगे।
 
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में 3 किलोवॉट तक सोलर प्लांट लगाने पर 78 हजार रुपए तक का अनुदान दिया जाता है, साथ ही इसके लिए बैंक से 1.50 लाख रुपए तक का बैंक लोन भी दिया जाता है। उन्होंने सभी से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।
 
छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में ऊर्जा संसाधनों का बड़ा योगदान होता है। पॉवर कंपनियों में नई नियुक्तियों से संस्था की कार्यप्रणाली और भी अधिक सुचारु होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, रूफ टॉप सोलर एक्सप्लोरर ऐप और कैशलेस हेल्थ स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Share Bazaar में चौथे दिन भी गिरावट, Sensex और Nifty मामूली नुकसान में