शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chhattisgarh Naxalite attack
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जुलाई 2019 (12:59 IST)

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हुए 4 नक्सली

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हुए 4 नक्सली - Chhattisgarh Naxalite attack
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित धमतरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ शनिवार सुबह मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों समेत 4 नक्सली मारे गए।

राज्य में नक्सल मामलों के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के खल्लारी और मेचका गांव के मध्य जंगल में एसटीएफ के दल के साथ सुबह मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए।
 
सुंदरराज ने बताया कि खल्लारी क्षेत्र में एसटीएफ का दल गश्त कर रहा था। दल जब खल्लारी और मेचका गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
 
कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल में तलाश अभियान चलाया तो वहां से तीन महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों के शव, सात हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी एकत्र की जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। (Photo: Twitter)
ये भी पढ़ें
'आकाश' के साए में बीजेपी के बिगड़ैल नेताओं को मिला अभयदान?