शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chhattisgarh government expands

छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट का पहला विस्तार आज, विधायक अमरजीत भगत लेंगे मंत्री पद की शपथ

छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट का पहला विस्तार आज, विधायक अमरजीत भगत लेंगे मंत्री पद की शपथ - Chhattisgarh government expands
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज होने जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और 4 बार के विधायक अमरजीत भगत को शाम 7 बजे राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
 
कांग्रेस अध्यक्ष पद बनने की दौड़ में शामिल अमरजीत भगत की जगह मोहन मरकाम को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब उनको सरकार में शामिल किया जा रहा है। वर्तमान में भूपेश कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 11 है और अमरजीत भगत 12वें मंत्री बनेंगे। 
 
सीतापुर विधानसभा सीट से विधायक अमरजीत भगत की गिनती पार्टी के बड़े आदिवासी नेता के रूप में होती है और वे 2003 से लगातार विधायक हैं।
 
विधानसभा चुनाव में छत्तीगढ़ में कांग्रेस को बड़ी जीत मिलने के बाद जब अमरजीत भगत को मंत्री नहीं बनाया गया था तो उनकी नाराजगी खुलकर सामने आने के बाज उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उनको लोकसभा चुनाव के बाद सरकार में शामिल करने का भरोसा दिलाया गया था। 
 
लोकसभा चुनाव के बाद इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि जल्द ही भूपेश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। अमरजीत भगत को सरकार में संस्कृति और पर्यटन जैसा अहम विभाग मिल सकता है।
ये भी पढ़ें
मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाईस्पीड रेल, जापान से खरीदी जाएंगी 24 बुलेट ट्रेन