सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. High speed rail between Mumbai and Ahmedabad
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 जून 2019 (16:14 IST)

मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाईस्पीड रेल, जापान से खरीदी जाएंगी 24 बुलेट ट्रेन

High Speed Rail
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल परियोजना के लिए जापान से 24 बुलेट ट्रेनें खरीदने की रेल मंत्रालय की योजना है।
 
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि राष्ट्रीय हाईस्पीड रेल कार्पोरेशन लि. और जापानी पक्ष के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खरीदी जाने वाली 24 रेलगाड़ियों में से 6 को भारत में असेंबल करने की योजना है।
 
उन्होंने बताया कि इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1.08 लाख करोड़ रुपए है। इसमें से 81 प्रतिशत लागत का वित्तपोषण जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जीका) के माध्यम से किया जाएगा। इस काम को 2023 में पूरा करने का लक्ष्य है।