शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chhattisgarh launches online portal and app for home delivery of liquor
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 5 मई 2020 (14:36 IST)

छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी शुरू, घर बैठे ऑनलाइन खरीदें अपनी मनपसंद शराब

शराब की ऑनलाइन बिक्री के लिए पोर्टल और एप लॉच

छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी शुरू, घर बैठे ऑनलाइन खरीदें अपनी मनपसंद शराब - Chhattisgarh launches online portal and app for home delivery of liquor
रायपुर : कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ में आज से शराब की ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी शुरु हो गई है। सोमवार को पूरे प्रदेश में खुली शराब की दुकानें पर  भारी भीड़ होने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ने के बाद सरकार ने आज से शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरु कर दी है। 
 
शराब की ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद डिलीवरी बॉय के जरिए दुकानों से शराब सीधे घर पर पहुंच जाएगी। गौरतलब है राज्य में शराब की दुकानें छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन संचालित करता है। फिलहाल शराब की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलीवरी केवल ग्रीन जोन में हो सकेगी । 

शराब की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट का ऐड्रेस  http://csmcl.in  है। इस वेबसाइट के माध्यम से मदिरा की डिलिवरी की बुकिंग की जा सकती है। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर से CSMCL APP को इंस्टॉल कर उसके जरिए भी मोबाइल के माध्यम से शराब की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए ग्राहक को अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड तथा पूर्ण पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा। पंजीयन ओ.टी.पी. के माध्यम से कन्फर्म होगा।
पंजीयन के बाद ग्राहक को लॉगिन करने के पश्चात अपने जिले के निकट के 1 विदेशी दुकान, 1 देशी तथा एक प्रीमियम दुकान को ड्रॉप के माध्यम से लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है। कस्टमर की सुविधा के लिए जिले की सभी शराब की दुकानों को गूगल मैप पर देखने की सुविधा भी प्रदान की गई है, जिससे ग्राहक आसानी से अपनी निकट की दुकान का चयन कर लिंक कर सकता है। 

लिंक की गई दुकान से शराब डोर डिलिवरी के लिए बुक की जा सकती है। ग्राहक को ऑनलाइन दुकान में उपलब्ध शराब की सूची एवं उसका मूल्य भी पता चल सकेगा, जिसमें से वह अपनी पसंद की शराब को खरीद सकता है। ग्राहक एक शराब दुकान से एक बार में 5000 एम.एल. तक शराब डोर डिलिवरी के जरिए प्राप्त कर सकता है।

ऑनलाइन शराब की बुकिंग के बाद दुकान सुपरवायजर के शराब को पैक किए जाने की जानकारी कस्टमर को ओ.टी.पी. के जरिए प्राप्त हो जाएगी। इसके बाद डिलिवरी बॉय के शराब की होम डिलीवर करते समय कस्टमर को शराब की कीमत के साथ डिलिवरी चार्ज के रूप में 120 रूपए अतिरिक्त देना पड़ेगा।