बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CBI, Girl Shelter House, Sexual abuse case,
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 अगस्त 2018 (16:33 IST)

सीबीआई ने सौंपी मुजफ्फरपुर मामले की प्रगति रिपोर्ट

सीबीआई ने सौंपी मुजफ्फरपुर मामले की प्रगति रिपोर्ट - CBI, Girl Shelter House, Sexual abuse case,
पटना। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावास गृह यौन शोषण मामले की जांच की प्रगति रिपोर्ट सोमवार को पटना उच्च न्यायालय में पेश की।
 
मुख्य न्यायाधीश मुकेश कुमार रसिकभाई शाह एवं न्यायमूर्ति डॉ. रवि रंजन की खंडपीठ में सीबीआई ने मुजफ्फरपुर कांड की जांच की प्रगति रिपोर्ट के साथ ही इस मामले के जांच अधिकारी एवं सीबीआई में पुलिस अधीक्षक के तबादले की रिपोर्ट भी पेश की है। इस मामले में अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी।
 
इससे पूर्व अदालत ने 23 अगस्त को सीबीआई को मुजफ्फरपुर मामले की प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था, साथ ही पूछा था कि इस मामले के जांच अधिकारी एवं सीबीआई के पुलिस अधीक्षक का तबादला जांच के बीच में ही कैसे कर दिया गया? (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत बिना रेड कॉर्नर नोटिस के भी चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर सकता है : सीबीआई