• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. cat runs with gold ornaments
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: बाड़मेर , बुधवार, 3 अगस्त 2016 (11:00 IST)

सोने के गहने पहनकर भाग गई बिल्ली...

cat
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में खेल-खेल में बिल्ली मौसी का श्रृंगार कर उसे सोने के गहने पहनाए गए। लेकिन लोग उस समय स्तब्ध रह गए जब गहने पहनते ही बिल्ली घर से भाग खड़ी हुई। 
 

 
धोरीमन्ना निवासी फूलाराम की पत्नी और बच्चों ने अपनी पालतू बिल्ली का श्रृंगार किया। एक एक कर उसे सोने के गहनों से लाद दिया गया। उसका फोटो सेशन ‍‍भी किया गया। अभी फोटो खींचे ही जा रहे थे कि बिल्ली घर से भाग गई।
 
अब पूरा गांव उस बिल्ली को तलाश कर रहा है लेकिन बिल्ली का कुछ भी आता पता नही चल रहा है। सूत्रों की मानें तो हार कर पुलिस में शिकायत की गई है। पुलिस भी इस अजीबोगरीब मामले को देख स्तब्ध है। उसका कहना हैं कि शायद बिल्ली को किसी ने गहनों के लालच में पकड़ लिया या उठा लिया होगा।
ये भी पढ़ें
ओबामा अमेरिकी इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति : ट्रंप