शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ मामला दर्ज
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 मई 2020 (09:12 IST)

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को महंगा पड़ा कर्फ्यू का उल्लंघन, मामला दर्ज

Sidhu Musewala | कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ मामला दर्ज
चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है और एक डीएसपी को निलंबित कर दिया गया है। पंजाब के संगरुर में एक शूटिंग रेंज में गायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा 5 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इन पुलिसकर्मियों को डीएसपी द्वारा रेंज में कथित तौर पर तैनात किया गया था।
गायक वीडियो में शूटिंग रेंज में गोली चलाता हुआ दिख रहा है। यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता के निर्देशों पर की गई है।
 
डीजीपी ने संगरुर के डीएसपी (मुख्यालय) दलजीत सिंह विर्क को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि धनौला पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है। (भाषा) (Photo Corstey : Twitter)