गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. case against tv actress ruhi singh for drunk driving
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (08:58 IST)

टीवी एक्ट्रेस ने नशे में सात वाहनों को मारी कार से टक्कर, वायरल हुआ वीडियो

tv actress
मुंबई। मुंबई के सांताक्रूज में नशे में धुत एक टेलीविजन अदाकारा ने अपनी तेज रफ्तार कार से कम से कम सात वाहनों को टक्कर मार दी जिससे सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। 
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा सोमवार तड़के उस समय हुआ जब नशे में धुत रूही सिंह (30) ने अपनी कार से अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में चार दो-पहिया वाहन और तीन कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।
 
हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सिंह कार के आसपास एकत्रित हुए लोगों से बहस करती नजर आ रही है। वह पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाती भी दिखाई दे रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने और पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में केस दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस के टिकट फाइनल, आज हो सकता है नामों का ऐलान