बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Car Swallowed By Sinkhole At Mumbai Parking Lot After Rain
Written By
Last Updated : रविवार, 13 जून 2021 (19:15 IST)

Viral : मुंबई में देखते ही देखते जमीन में समाई कार

Viral : मुंबई में देखते ही देखते जमीन में समाई कार - Car Swallowed By Sinkhole At Mumbai Parking Lot After Rain
मुंबई। मुंबई के रिहायशी इलाके में खड़ी एक कार कांक्रीट के फर्श में गड्ढा होने से पानी में डूब गई, जिसका वीडियो रविवार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने कहा कि घटना रविवार सुबह घाटकोपर पश्चिम की कामा लेन में एक आवासीय सोसाइटी में हुई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारी ने कहा, आवासीय सोसाइटी ने एक कुएं को कांक्रीट सीमेंट से बंद कर रखा था और स्थानीय निवासी अपनी कारें खड़ी करने के लिए इस इलाके का इस्तेमाल करते हैं।

स्थानीय पुलिस की एक टीम और ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा कार को बाहर निकाला। निवासियों की सुरक्षा के लिए घटनास्थल की घेराबंदी की गई है।(भाषा)