गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CAF man martyred in naxal attack
Written By
Last Modified: रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (10:15 IST)

छत्तीसगढ़ में फिर नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में CAF का प्रधान आरक्षक शहीद

छत्तीसगढ़ में फिर नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में CAF का प्रधान आरक्षक शहीद - CAF man martyred in naxal attack
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) का प्रधान आरक्षक शहीद हो गया। नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हेमसागर सिदार ने कहा कि घटना जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बटुम गांव के निकट सुबह करीब सात बजे हुई।

इलाके में नक्सलियों द्वारा बैनर लगाए जाने की सूचना के बाद ओरछा थाना से सीएएफ की एक टीम को गश्त के लिए भेजा गया था। ओरछा राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 300 किलोमीटर दूर है।
 
गश्त कर रही टीम बटुम से गुजर रही थी तभी सीएएफ के 16 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक संजय लकरा का पैर अचानक नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट होने से उनकी मौत हो गई। लकरा जशपुर जिले के बाम्हनपुरा गांव के निवासी थे। उनके शव को अस्पताल ले जाया गया है।
 
राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में नक्सली घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। क्षेत्र के सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सहायक उपनिरीक्षक समेत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 3 जवान शहीद हो गए थे। राजानंदगांव जिले में 20 फरवरी को नक्सलियों के हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ पर सियासी घमासान, आप ने नरेंद्र मोदी को बताया 'सबसे भ्रष्‍ट पीएम'