रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. businessman wears golden shirt killed
Written By
Last Modified: पुणे , शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (15:15 IST)

सोने की शर्ट पहनने वाले व्यापारी की हत्या

सोने की शर्ट पहनने वाले व्यापारी की हत्या - businessman wears golden shirt killed
पुणे। कुछ साल पहले 1 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की सोने की शर्ट खरीदने पर सुर्खियों में आए पुणे के 48 वर्षीय व्यापारी की उसके बेटे के सामने कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
 
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जिले के पिम्परी-चिंचवड़ उपनगर के व्यापारी दत्ता फुगे ने 2012 में करीब 3.5 किलो सोने से बनी 1.27 करोड़ मूल्य की सोने की शर्ट पहनी थी जिसके बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था।
 
पत्थरों और धारदार हथियारों से लैस कम से कम 12 लोगों ने गुरुवार रात करीब 11.30 बजे यहां के दिघी इलाके के एक खुले मैदान में फुगे पर हमला किया और घटनास्थल पर ही उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
 
दिघी थाना के इंस्पेक्टर नवनाथ घोगरे ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक फुगे और उनके बेटे को संदिग्धों में से एक ने ही जन्मदिन मनाने के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि फुगे खुले मैदान में कैसे पहुंच गए, जहां उनकी हत्या की गई। 
 
पुलिस ने बताया कि इसी तरह के जन्मदिन आमंत्रण पर फुगे का 22 वर्षीय बेटा भी घटनास्थल पर पहुंचा था और उसने अपने पिता की हत्या होते हुए देखी। हमलावरों ने उसे कुछ नहीं कहा।
 
पिम्परी-चिंचवड़ नगर निगम के पूर्व पार्षद के पति दत्ता फुगे ऋण देने और चिटफंड कारोबार करते हैं। पुलिस को संदेह है कि हत्या के पीछे रुपयों का लेन-देन एक वजह हो सकती है। घोगरे ने बताया कि हमने 4 लोगों को हिरासत में लिया है और संदेह है कि उनके बीच रुपयों का लेन-देन इस हत्या की वजह हो सकता है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
चिदंबरम ने ब्याज दर को लेकर डाला दबाव : सुब्बाराव