शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. businessman took off his clothes and protested in GST office in Ghaziabad
Last Updated : शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (15:50 IST)

GST कार्यालय में व्यापारी ने कपड़े उतार दिया धरना, कहा- पैसे नहीं है, जेल भेज दो

GST कार्यालय में व्यापारी ने कपड़े उतार दिया धरना, कहा- पैसे नहीं है, जेल भेज दो - businessman took off his clothes and protested in GST office in Ghaziabad
Businessman undressed in stater GST office Ghaziabad: गाजियाबाद में स्टेट जीएसटी विभाग के मोहन नगर चेक पोस्ट कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यापारी कपड़े उतारकर धरने पर बैठ गया। बताया जाता है कि व्यापारी पैसे मांगे जाने से परेशान था। व्यापारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
 
मुझे जेल भेज दो : वीडियो में यह व्यापारी कपड़े उतारता‍ दिखाई दे रहा है। एक एक कर वह पूरे कपड़े उतार देता है और सिर्फ अंडरवियर में वहां बैठ जाता है। ऑफिस में व्यापारी के अलावा और भी कई लोग थे। व्यापारी कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि मेरे पास पैसे नहीं हैं, मुझे जेल भेज दो। व्यापारी का आरोप है कि जीएसटी विभाग के अफसर उससे 2 लाख रुपए की घूस मांग रहे थे। घूस नहीं देने पर वे उसे परेशान कर रहे थे। इस दौरान अधिकारियों और इस व्यक्ति के बीच बहस भी होती रही। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। 
 
इस व्यक्ति ने कहा कि आप मुझ पर दबाव नहीं बना सकते। उसने कहा कि या तो हम आपको पैसा दें नहीं तो आप पैनल्टी लगाने की धमकी देते हैं। बाद में इस व्यक्ति ने कहा कि अब मैं ध्यान में बैठ रहा हूं, किसी से कोई बात नहीं करूंगा। इस व्यक्ति ने कहा जीएसटी कर्मियों का कहना है कि उन्हें 85 लाख रुपए का टारगेट पूरा करना है। 
 
मैंने टैक्स चोरी नहीं की : इस दौरान कई लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। व्यापारी का नाम अक्षय जैन बताया गया है। अक्षय का आरोप है कि मेरठ से आई लोहे की गाड़ी को पकड़ लिया गया। मैंने कोई टैक्स चोरी नहीं की। बावजूद इसके जीएसटी अधिकारियों ने जुर्माना लगाकर ही गाड़ी को छोड़ा। बताया जा रहा है कि विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala