गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BS Yeddyurappa is ready to leave the chief minister's chair
Written By
Last Modified: रविवार, 6 जून 2021 (14:22 IST)

कर्नाटक : मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को तैयार हैं बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक : मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को तैयार हैं बीएस येदियुरप्पा - BS Yeddyurappa is ready to leave the chief minister's chair
बेंगलुरु। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर विराम लगाने की कोशिशों के तहत मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को घोषणा की कि वह अपना पद त्यागने और अन्य के लिए सत्ता संभालने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए तैयार हैं।

कुछ पार्टी नेताओं और एक मंत्रिमंडलीय सदस्य द्वारा अपनी कार्यशैली को लेकर दिए गए बयानों से खफा येदियुरप्पा ने कहा, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की इच्छा हो तो मैं अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। उन्होंने हालांकि इस बात से इंकार किया कि उनके लिए कोई विकल्प नहीं है और कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने उन्हें राज्य में विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाने का पर्याप्त अवसर दिया है।

उन्‍होंने कहा कि कई नेता हैं जो राज्य की कमान संभाल सकते हैं। राज्य सरकार के कामकाज की खुले तौर पर आलोचना करने वाले पार्टी के कुछ नेताओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस तरह के कृत्यों को समाप्त करने के लिए कदम उठाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य के परिवहन मंत्री सीपी योगीश्वर ने सार्वजनिक तौर पर अपने बयान में कहा था कि प्रदेश में भाजपा सरकार नहीं है, बल्कि तीन पार्टियों की समझ वाली सरकार है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा विधायक बासवनगौड़ा पाटिल यतनाल ने भी मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा देने की सलाह दी थी। बासवनगौड़ा येदियुरप्पा के पुत्र एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ हमेशा मुखर रहे हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
राज्यपाल से मिले केंद्रीय मंत्री राधा मोहनसिंह, यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार पर कही बड़ी बात