Last Updated :पणजी , बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (16:47 IST)
गोवा में मछली पकड़ने, जलक्रीड़ा पर रोक
पणजी। गोवा में 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए मंगलवार से इस तटीय राज्य में मछली पकड़ने और जलक्रीडा पर अस्थायी पाबंदी लगा दी गई।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विमल गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, 'ब्रिक्स सम्मेलन के लिए सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए मछली पकड़ने वाली सभी नौकाओं से जेटी में रहने को कहा गया है। साथ ही जल खेलों पर रोक लगा दी गइ है।'
उन्होंने कहा कि सम्मेलन संपन्न होने और विभिन्न देशों के राष्ट्रप्रमु़खों के गोवा से चले जाने के बाद इन क्रियाकलापों को बहाल किया जाएगा। (भाषा)