शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Brave woman catch man by chasing him on bike
Written By
Last Modified: रोहतक , गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (08:18 IST)

बाइक से भाग रहा था बदमाश, बहादुर महिला ने इस तरह दबोचा...

बाइक से भाग रहा था बदमाश, बहादुर महिला ने इस तरह दबोचा... - Brave woman catch man by chasing him on bike
रोहतक। एक 23 वर्षीय महिला को बुधवार को यहां एक मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने लूट लिया और उसका पर्स लेकर भाग गया। हालांकि महिला ने अनुकरणीय बहादुरी का उदाहरण पेश करते हुए उसका पीछा किया और उसे धर दबोचा। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि यहां एक बैंक में एक संपर्क प्रबंधक के रूप में कार्यरत डिम्पी गुलाटी अपनी स्कूटी से झज्जर रोड पर स्थित अपने कार्यालय जा रही थी। जब वह विजय नगर पहुंची, अचानक एक व्यक्ति पीछे से आया और उसका पर्स छीनकर भाग गया। पर्स में रूपया, मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज थे।
 
इस पर डिम्पी ने व्यक्ति का तेजी से पीछा किया जिसने कुछ दूर जाने के बाद सामने से एक वाहन आने पर अपने बाइक की रफ्तार धीमी कर दी।
 
पुलिस ने बताया कि समय जाया नहीं करते हुए इस बहादुर महिला ने अपनी स्कूटी से आरोपी के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। अचानक गाड़ी टकराने से बदमाश सड़क पर गिर गया। इसके बाद डिम्पी ने शोर मचाया और उससे अपना पर्स छीन लिया।
 
इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि चेन और पर्स झपटमारों के बारे में ठोस सूचना देने वालों को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! नहीं मिली गाड़ी, मजबूरी में कंधे पर ले गए शव...