रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BMC plans to reward citizens if pothole not fixed within a day
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (07:31 IST)

अगर 24 घंटों में नहीं भरा गया गड्ढा तो BMC देगी इनाम, जानिए क्या है शर्त

अगर 24 घंटों में नहीं भरा गया गड्ढा तो BMC देगी इनाम, जानिए क्या है शर्त - BMC plans to reward citizens if pothole not fixed within a day
मुंबई। शहर की सड़कों की हालत को सुधारने के मकसद से बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) एक अनूठी योजना ला रही है। बीएमसी योजना बना रही है कि अगर नागरिकों की शिकायत पर सड़क पर किसी गड्ढे को 24 घंटों के भीतर नहीं भरा गया तो उन्हें 500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
 
बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि शहर में सड़कों की हालत सुधारने के लिए बीएमसी शिकायतकर्ता को ऐसी स्थिति में नकद पुरस्कार देने की योजना बना रही है अगर उनकी शिकायत पर किसी गड्ढे को कर्मियों द्वारा 24 घंटे के भीतर नहीं भरा जाता। सड़कों की मरम्मत बीएमसी की जिम्मेदारी है।
 
इतना बड़ा होना चाहिए गड्ढा : अधिकारी ने बताया कि पुरस्कार 500 रुपए तक हो सकता है लेकिन नागरिक कम से कम एक फुट लंबे और तीन इंच गहरे गड्ढे की ही शिकायत कर सकते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि बीएमसी ने करीब 5 महीने पहले जब से 'मायबीएमसी पैथोल फिक्सिट एप्प' शुरू की है तब से उसे गड्ढों को लेकर नागरिकों की कई शिकायतें मिली हैं।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में शरद पवार क्या बनेंगे किंगमेकर ?