शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BMC bans firecrackers and fireworks before Diwali
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 नवंबर 2020 (15:25 IST)

BMC ने दिवाली से पहले पटाखे जलाने, आतिशबाजी पर लगाया बैन

BMC ने दिवाली से पहले पटाखे जलाने, आतिशबाजी पर लगाया बैन - BMC bans firecrackers and fireworks before Diwali
मुंबई। शिवसेना नीत बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दिवाली से पहले पटाखे जलाने और आतिशबाजी करने पर प्रतिबंध लगाने की सोमवार को घोषणा की। नगर निगम ने हालांकि 14 नवंबर को लक्ष्मी पूजा वाले दिन 'छोटे पटाखे' जलाने की अनुमति दी है। उसने कहा कि मुंबईवासी अपने निजी क्षेत्र में अनार और फुलझड़ी जला सकते हैं।
बीएमसी ने एक परिपत्र में लोगों से दिवाली कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एहतियात के साथ मनाने का आग्रह किया। राज्य सरकार के दिवाली पर पटाखे न जलाने की अपील करने के बाद बीएमसी ने यह घोषणा की है। सरकार ने कहा था कि पटाखे जलाने से होने वाले प्रदूषण से कोविड-19 के मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने महामारी के दौरान वायु प्रदूषण से बचने के लिए बीएमसी से पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की संभावना का पता लगाने के लिए कहा था। 
 
इसके बाद राज्य के जन स्वास्थ्य मंत्री रोजेश टोपे ने 'पटाखामुक्त दिवाली' का प्रस्ताव रखा। हाल ही में कोविड-19 की आशंकित दूसरी लहर की तैयारियों के लिए कोविड-19 कार्यबल के वरिष्ठ सदस्यों की समीक्षा बैठक में टोपे ने कहा था कि पटाखे जलाने से फेफड़ों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। कई अन्य राज्य भी दिवाली से पहले पटाखे जलाने के संबंध में इस तरह की घोषणा कर चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऐश्वर्या की आत्महत्या पर बोले राहुल गांधी- BJP ने उजाड़े अनगिनत घर