• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BJP MP Vidhuri uses abuse language against Kejriwal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (11:57 IST)

भाजपा सांसद विधूड़ी ने केजरीवाल को दी गालियां...

BJP MP Vidhuri
नई दिल्ली। एक सभा में गए लोग उस समय स्तब्ध रह गए जब भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी ने भीड़ के समक्ष मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमकर गालियां दी। इतना ही नहीं विधूड़ी ने भीड़ को भी केजरीवाल को गालियां देने के लिए उकसाया। 
 
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह वीडियो कब और कहां का है।   
 
दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश विधूड़ी ने अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। विधूड़ी ने केजरीवाल के परिवार को भी नहीं बख्शा। इस दौरान आप विधायक सही राम पहलवान का पुतला फूंका गया। कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हाल का ही है। 
 
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले तुगलकाबाद के आप विधायक सही राम पहलवान पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ योगेश विधूड़ी नाम के एक युवक की जमकर पिटाई की है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और विधायक को गिरफ्तार कर फिर थाने से जमानत दे दी गई थी।  
ये भी पढ़ें
तेलंगाना में भारी बारिश, सेना से मांगी मदद